विद्युत विभाग के जेई की मौत मामले में नया मोड़

0

विद्युत विभाग के जेई की मौत मामले में नया मोड़..

विभागीय अधिकारियों ने नहीं दिया था अवकाश, पत्नी का आरोप:ड्यूटी के दवाब में गई जान

महोबा में विद्युत विभाग के जेई की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। अस्वस्थ चल रहे जेई को अवकाश ना मिलने के कारण वह ड्यूटी करने के लिए मजबूर था जिस कारण दबाव के चलते उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। विद्युत विभाग के जेई की मौत होने से साथी कर्मचारियों में विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी है तो वहीं पत्नी ने भी आरोप लगाया कि रीड की हड्डी में समस्या होने के बावजूद भी अधिशासी अभियंता द्वारा उसके पति को अवकाश नहीं दिया गया नतीजन काम के दबाव के चलते उसके पति की मौत हुई है। ऐसे में अब पूरे मामले की जांच को लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल आपको बता दें कि प्रदेश के नोएडा निवासी 55 वर्षीय देवीशरन सिंह चरखारी में रहकर विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल में बतौर जेई कार्यरत थे। बताया जाता है कि बीते दिनों बाथरूम में गिर जाने के कारण अधेड़ जेई की रीढ़ की हड्डी में समस्या उत्पन्न हो गई जिस पर डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने के लिए सलाह दी। तब बेड रेस्ट हेतु पीड़ित ने विभाग के अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता से अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था और पीड़ित ने 15 जून से 25 जून तक अवकाश मांगा था लेकिन विभागीय हठधर्मी के चलते विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने पीड़ित जेई की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया और उसे अवकाश देने से साफ मना कर दिया। ऐसे में मजबूरन जेई देवीशरन को ड्यूटी पर रहकर काम करने का दबाव बना रहा। यही वजह है कि अचानक देवीशरन की तबीयत बिगड़ गई तब उसकी पत्नी इलाज के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी पहुंची जहां उसकी हालत गंभीर हो गई। जब तक परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उनकी पत्नी का आरोप है कि उसका पति अस्वस्थ था इसके बावजूद भी बेड रेस्ट के लिए अवकाश अधिकारियों ने नहीं दिया। नतीजन काम के दबाव के चलते उसके पति की मौत हुई है। वही सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता आर एस गौतम मौके पर पहुंचे जहां मीडिया के सवाल करने पर भड़क उठे हद तो तब हो गई जब मीडिया के सवालों से बचते हुए अधीक्षण अभियंता दिखाई दिए। इस दौरान मृतक की पत्नी द्वारा अपना दर्द बयां किया तो अधीक्षण अभियंता ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ जेई की मौत मामले में जांच की बात कही।
बहरहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जेई की मौत से विभागीय कर्मचारियों में खासी नाराजगी है और पूरे मामले में जांच की मांग हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *