मोदी सरकार की 9 वर्ष उपलब्धी पर कांग्रेसियों ने पूंछे 9 सवाल

0

प्रदीप पंसारी महोबा

केन्द्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने 9 विषयों पर 9 सवाल पूंछते हुए केन्द्र सरकार द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धयों पर भाजपा का घेराव किया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यालय में पत्रकारो से वार्ता करते हुए मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धयों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने झूठ का पुलन्दा कहां है । मोदी सरकार से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री तुलसीदास लोधी ने 09 सवाल करते हुए पूंछा है कि केन्द्र की मोदी सरकार बताऐ कि सार्वजनिक सम्पत्तियों को क्यों बेचा जा रही है ,और आर्थिक विषमता को क्यो बढ़ाया जा रहा है । दूसरा सबाल – किसानों की आय 09 सालों में दुगनी क्यो नही हुई ? तीसरा – भ्रष्टचार खत्म करने वाले प्रधान मंत्री जबाब दे कि अडानी की कम्पनियों में 20हजार करोड़ रुपए किसके लगे है ।चौथा सबाल है कि चीन को लाल आँखे दिखाने वाले प्रधान मंत्री बताऐ कि चीन को 2020 में क्लीन चिट क्यो दी थी जबकि बह अभी भी हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए है ?पांचबाँ -ऐसा क्यो है कि चुनावी लाभ के लिए जान-बूझकर समाज में डर का महौल बनाया जा रहा है ?छटवाँ सबाल -ऐसा क्यो है कि महिलाओ, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर प्रधान मंत्री चुप है और जाति जनगणना की मांग को नजरअंदाज कर रहे है ?सातवाँ सबाल ऐसा क्यो है कि विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है और क्यो जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराया जा रहा है ?आठवाँ सबाल है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जनकल्याण की योजनाओ को कमजोर किया किया जा रहा है ? नौवाँ सबाल ऐसा क्यो है कि करोना काल में 40लाख लोंगों की मौतके बाद उनके परिवारों कों मुआवजा देने से मना कर दिया और क्यों अचानक लाॅकडाउन करके लाखों कामगारों को घर जाने पर मजबूर कर दिया ? उन्होंने मोदी सरकार से 09 सबाल करके घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *