दो थाने के बीच फंसा न्याय दलित पीड़ित भटक रहा है न्याय के लिए

गरौठा झांसी ग्राम जोरी निवासी अशोक कुमार अहिरवार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया प्रार्थी दिनांक 11 तारीख दिन रविवार को समय लगभग 3:00 अपने ग्राम चोरी से पूजा अर्चना करने के लिए एरच कस्बा के नदी के घाट पर जा रहे थे उसी समय हमारे गांव के दबंग लोग रवि पटेल जयप्रकाश आदि मोटरसाइकिल आये एवं मुझे रास्ते में रोककर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे एवं मां बहन की गाली देने लगे प्रार्थी ने जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोग एक राय होकर मेरे साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे एवं कहा साले अगर कहीं कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे उक्त लोग जाति सूचक गालियां देते हुए भाग गए जब प्रार्थी गुरसराय थाने पहुंचे तो थाने वालों ने कहा आप एरच थाने जाइए जिससे हम आज पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास न्याय के लिए आए हैं व्यक्ति दबंग कसम के लोग हैं मेरे घर आकर भी मेरे बच्चों को भी जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़ित बुरी तरह से भयभीत है पीड़ित ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई अब देखना यह है प्रशासन द्वारा दबंग लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई होती है या नहीं