सरायममरेज में युवती की हत्या कुएं में फेका शव

0

सरायममरेज में युवती की हत्या कुएं में फेका शव

हंडिया। प्रयागराज। सरायममरेज थाना क्षेत्र के बजती गांव में एक युवती की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। चरवाहों ने सोमवार सुबह युवती का शव कुएं में देखा तो शोर मचाया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। लोगों को आशंका है कि प्रेम प्रपंच की वजह से युवती की हत्या की गई है। युवती काले रंग का टीशर्ट और नीले रंग का लोअर पहना है। संभवतः आशंका है कि युवती को कहीं से अपहरण कर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया है। सराय ममरेज पुलिस ने कुएं से शव को निकालकर काफी देर तक पहचान के लिए शव को बाहर रखा लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चलें कि कुछ माह पहले जंघई क्षेत्र में एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का खुलासा हुआ तो उसका प्रेमी ही हत्यारा निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *