भाई ही निकला कातिल, संतोष मिश्रा हत्याकांड का खुलासा

भाई ही निकला कातिल, संतोष मिश्रा हत्याकांड का खुलासा
प्रयागराज। थरवई थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ गांव में संतोष मिश्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संतोष मिश्रा को उसका सगा छोटा भाई ही अपनी पत्नी और एक अन्य के सहयोग से मौत की नींद सुला दिया था। मामला जमीन विवाद से जुड़ा रहा। आपको बताते चलें कि सिंगरामऊ गांव निवासी संतोष मिश्रा 45 जिसकी पत्नी नहीं थी।29 मई की रात आम की बाग में सोते समय अज्ञात लोगों ने वजनदार वस्तु से सिर कूंचकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाया तो सीडीआर के आधार पर उसका सगा छोटा भाई मनोज मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा मिश्रा और गांव के ही दुर्गा चरण उर्फ गुड्डन का नाम प्रकाश में आया। संतोष मिश्रा के छोटे भाई मनोज मिश्रा और उसकी पत्नी मीरा मिश्रा को डर था कि वह अपनी कीमती जमीन को दूसरे को दे देगा। इसीलिए तीनों मिलकर संतोष मिश्रा की हत्या कर दी है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर आरोपितों को जेल भेज दिया। बता दें कि जमीन के लालच में अपने सगे ही बेगाने बन गए। खून को कलंकित करते हुए सगा भाई ही भाई का कातिल बन गया।
कमर रिजवी /राकेश पटेल रिपोर्टर चाणक्य न्यूज़ इंडिया प्रयागराज