बाँध में नहाने गये 4बच्चे डूबे ,एक की मौत परिवार में मचा कोहराम

देवीदीन वर्मा महोबा
मामला महोबा जनपद के कबरई कस्बा का है ।बाँध में नहाने गये अपने दो चचेरे भाई सहित चार नाबालिग किशोर पानी में डूब गये ।स्थानीय व गोताखोरों की मदद से 2 किशोरो को सकुशल लिया गया है और एक की मौत होगई और दूसरे की हालत गम्भीर है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
बतादें कि कबरई कस्बा निवासी आनंद पुत्र पूरन लाल कुशवाहा उम्र लगभग 14 अपने चचेरे भाई योगेंद्र पड़ोसी अंकित साहू पुत्र राजू साहू और एक अन्य के साथ गर्मी अधिक होने से कबरई बाँध में नहाने के लिए गयें थे नहाते यह चारों बच्चे नहाते गहराई में चले गयें जिससे वह डूबने लगे ।बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दो बच्चों को तो सकुशल निकाल लिया लेकिन आनंद व अंकित पानी डूब गये ।मौके पर पहुंचे गोताखोर ने अंकित को तो बाहर निकाल लिया परन्तु आनंद गहरे पानी में डूबने से पुलिस व गोताखोरों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाल सके तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।वही अंकित साहू को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।