पन्ना जिले के सिमरिया ग्राम में आज किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली
पन्ना
सिमारिया
1 .. पन्ना जिले के सिमरिया तहसील में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली जे के सीमेंट प्लांट की वादाखिलाफी एवं स्थानीय लोगों को रोजगार ना मिलने बाबत तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
2.. कांग्रेस के नेताओं ने दिया किसानों का साथ
पन्ना जिले के सिमरिया ग्राम में आज किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा किसानों का साथ कांग्रेश के नेताओं ने दिया भोपाल से आए कांग्रेस के नेता पवन पटेल रहली से जीवन पटेल और सिमरिया से जीरा बाई पटेल ने मंच से संबोधन भी किया और किसानों से कहा कि हम आपके साथ हैं हम साथ में चलकर आपका ज्ञापन यहां के प्रशासन को दिलवाते है कांग्रेस के नेता पवन पटेल ने कहा जे के सीमेंट कंपनी ने पहले किसानों की जमीनों को प्रभावित किया फिर किसानों से वादा किया कि हम एक हेक्टेयर में एक नौकरी देंगे 2 हेक्टर में दो नौकरी देंगे लेकिन जेके सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा सारे वादे झूठे निकले इसी संबंध में हम किसानों के साथ हैं और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे महिला कांग्रेस के नेता जीरा बाई पटेल पटेल ने कहा यही कि लोगों को रोजगार मिले यही के लोग वहां पर बाबू बने यही के लोग वहां पर अपनी दुकानें खोलें स्थानीय लोगों को रोजगार मिले उसके बाद ट्रैक्टर रेली द्वारा सिमरिया तहसील के सामने जाकर किसानों ने अपना ज्ञापन सौंपा
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट