बिरखड़ी में चल रही भागवत कथा में उमड़ा जनसैलाब

गोहद
रिर्पोट पवन राजौरिया
तहसील गोहद के ग्राम बिरखड़ी में चल रही भागवत कथा मैं हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रोज लग रही है कथा व्यास भागवत आचार्य पंडित श्री मुकेश जी महाराज के द्वारा मधुर वाणी से सभी भक्तजनों को बड़ी सरलता से भगवान की सारी कथाओं का वर्णन किया जा रहा है परिच्छत श्री ओम प्रकाश शर्मा स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी द्वारा भागवत कथा का आनंद गांव वासियों को कराया जा रहा है बड़ी दूर-दूर से पधारे साधु संत इस कथा का आनंद लेने के लिए बिरखडी गांव में पधारे है कथा के बाद भागवत कथा के बाद सभी श्रद्धालुओं को भंडारे प्रसादी की व्यवस्था की गई है क्था था आज छठवां दिन रुक्मणी का विवाह एवं कंस बद्ध की कथा का आनंद आज जनता को मिला
बाइट मुकेश जी महराज