रेप पीड़ित महिला पहुंची एसपी ऑफिस लगाई न्याय की गुहार

रेप पीड़ित महिला पहुंची एसपी ऑफिस लगाई न्याय की गुहार
01 वर्ष बीत जाने पर भी आरोपी की नही हो रही गिरफ्तारी जांच में लटका मामला
छतरपुर// छतरपुर जिले के थाना शाहगढ़ छेत्र के जटाशंकर से 05 किलोमीटर की दूरी पर एक हरिजन महिला से एक वर्ष पूर्व हुए रेप में आज तक कोई कार्यवाही न होने के कारण महिला ने एसपी ऑफिस आकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की । महिला ने बताया की एक वर्ष पूर्व जटाशंकर धाम में दर्शन करने गई थी रात्रि हो जाने के कारण आरोपी ने मुझे छोड़ने की कहकर जटाशंकर से 5 किलोमीटर दूर एकांत जगह में मेरे साथ गलत कृत्य किया जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना शाहगढ़ एवम महिला थाना में की गई जिसपर मेरे मजिस्ट्रेट के सामने 164 के कथन भी हुए थे और हरिजन एक्ट सहित 376 का अपराध कायम हुआ था मगर एक वर्ष बीत जाने के बाद न तो मुझे कोई कानूनी सहायता मिली न ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है तथा आरोपी विष्णु कुर्मी पिता मोहन कुर्मी निवासी खेजरा लखरोनी थाना पथरिया जो अपराधी व्यक्ति है मुझे धमकाकर जान से मारने की धमकी देता है तथा केश बापिस ना करने की स्तिथ में मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक खतरा है क्योंकि विष्णु पटेल मुझे घटना के बाद से प्रताड़ित कर रहा है और राजीनामा का दबाव बना रहा है उक्त महिला ने एसपी महोदय से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज आवेदन दिया और एसपी से जांच के नाम पर केश को दबाने के आरोप लगाते हुए महिला ने एसपी महोदय से शीघ्र हस्ताछेप कर आरोपी की गिरफ्तारी कराकर न्याय दिलाने की बात कही
चाणक्य न्यूज इंडिया से रिपोर्टर अनिल पाठक