कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे के अंदर

0

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे के अंदर भा.ज.पा नेता के घर हुई चोरी का किया खुलासा, 03 चोर मय माल के पुलिस की गिरफ्तर में
दमोह
दिनांक 28.01.2023 को भा.ज.पा नेता लकी उर्फ सचिन पिता संजय गांगरा के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सोने चाँदी के आभूषण एवं नगदी रुपये की हुई थी जो उक्त चोरी के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महो.. एवं थाना प्रभारी कोतवाली में मार्गदर्शन में चोरो की धरपकड़ एवं चोरी में गये सोने चाँदी के आभूषण एवं नगदी की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया, जो पुलिस टीम सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं सायबर सेल की मदद से 03 संदेहियों को पकडकर एवं चौरी के संबंध में पूछताछ किया जिनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके पास से चोरी गये सोने चाँदी के आभूषण एवं नगदी प्राप्त किया। उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

नाम आरोपी 1. रामकुमार पिता मुकेश रजक उम्र 20 निवासी श्रीवास्तव कालोनी दमोह 2. धर्मेन्द्र पिता मुरारी पटैल उम्र 20 साल निवासी गंजी थाना हिण्डोरिया

  1. सोनू उर्फ खेतसींग पिता मनेश सींग लोधी उम्र 19 साल नि. बडयाऊ थाना नोहटा

जब्त मशरूका लगभग 01 लाख रूपये के सोने-चाँदी के आभूषण एवं 150000/- रूपये नगद

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, सउनि गोविंद सिंह, सउनि उषा, प्र. आर. राकेश आठ्या ( सायबर सेल) प्र.आर. अनिल गौतम आरक्षक नवीन आरक्षक नरेन्द्र आरक्षक योगेन्द्र आरक्षक ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *