बहराइच प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह ने पक्षियों के संरक्षण के लिए ‘पक्षी मेरे मेहमान’अभियान शुरू
बहराइच इस समय पड़ रही जानलेवा गर्मी के दिनों में किसान पी.जी.कालेज, बहराइच के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह ने पक्षियों के संरक्षण के लिए ‘पक्षी मेरे मेहमान’अभियान शुरू किया है।इस अभियान के अंतर्गत वे बहराइच वासियों को अपने घरों की छतों, मुंडे़रों, दरवाजे पर पक्षियों के लिए जल रखने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान से लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं।उनका कहना है कि इकोसिस्टम में हर जीव का महत्व है। मनुष्य सबसे अधिक बुद्धिमान जीव है इसलिए उसकी जिम्मेदारी भी अधिक है।हमको अन्य जीवों के सह अस्तित्व को स्वीकार करते हुए उनके जीवन को बचाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी हर जीव का हमारे जीवन से सीधा संबंध है।उनका कहना है कि यह एक छोटी सी पहल है।हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आने वाले दिनों में विलुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण के बड़े लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे। इस मुहिम में सबका थोड़ा भी प्रयास बड़े कार्य में सहयोगी बनेगा।जियो और जीने दो के सिद्धांत को हम आत्मसात् करके जीव संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं यही इस मुहिम का लक्ष्य है।
बहराइच से पंकज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट