सीतापुर में महिला की गला घोटकर हत्या, झाड़ियों किनारे मिला शव

सीतापुर जनपद के थाना सदरपुर क्षेत्र में देर रात अपने नए मकान में दीपक जलाने गई एक महिला का सड़क किनारे झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया अज्ञात हमलावरों द्वारा महिला की गला घोटकर हत्या करने की आशंका पुलिस जता रही है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है आपको बताते चले महिला अपने घर से 200 मीटर दूरी पर स्थित नए मकान में दीपक जलाने के लिए गयी थी जिसके बाद उसकी हत्या की खबर गांव में फैल गयी घटना सदरपुर थाना इलाके की है यहां बीती देर रात झाड़ियों किनारे एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया ग्राम पट्टी मजरा सरैया महीपत निवासी रामकरण की पत्नी जानकी उम्र लगभग 40 वर्ष देर रात अपने गांव के बाहर 200 मीटर दूर बिसवां महमूदाबाद मार्ग पर बने अपने नए प्रधानमंत्री आवास में दीपक जलाने के लिए गई थी काफी देर तक जब महिला वापस नहीं पहुंची तो परिजन महिला की तलाश करते हुए मकान तक पहुंचे कुछ ही दूरी पर महिला का शव देखकर उनके होश उड़ गए घटना के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया महिला की गला घोटकर हत्या होना प्रतीत हो रहा है साथ ही अन्य पहलू भी सामने आ रहे हैं जिनको ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजनों की तहरीर लेकर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।