श्योपुर नकाबपोश बदमाशों ने मुनीम से की एक लाख की लूट फायरिंग कर फैलाई दहशत
श्योपुर, मध्य प्रदेश
नकाबपोश बदमाशों ने मुनीम से की एक लाख की लूट फायरिंग कर फैलाई दहशत
श्योपुर, कोटा श्योपुर हाईवे पर बगवाड़ा के पास की घटना सूचना के बाद एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया मुआयना फरियादी जितेंद्र जादौन उर्फ बंटी ने पुलिस को बताया कि बड़ौदा रोड स्थित किराना व्यापारी विष्णु गर्ग के यहां मुनीम गिरी का काम करता है और बुधवार की शाम को खतौली से वसूली कर बाइक से लौट रहा था की बगवाड़ा के निकट शाम 7:00 बजे बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक से फायर कर दिया साथ ही पास आकर बाइक में लात मारी जिससे जितेंद्र नीचे गिर गया इस दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन ले गए जिसमें 1 लाख से अधिक की राशि बताई जा रही है सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है
श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट