सतना नव निर्मित बदेरा कालेज के खुले सेप्टिक टैंक में डूबने से दो मासुमो की गई जान
नव निर्मित बदेरा कालेज के खुले सेप्टिक टैंक में डूबने से दो मासुमो की गई जान
मैहर के बदेरा में नवनिर्मित कॉलेज में बने सेफ्टी टैंक में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई एबीसी कंपनी अतुल सिंह के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है दोनों मासूम के पिता कॉलेज की बिल्डिंग में मजदूरी का कार्य करते हैं और मासूम अपने पिता के साथ नवनिर्मित कॉलेज की बिल्डिंग पर आए थे, इसी दरमियान खेलते हुए खुले सेफ्टी टैंक में गिरने से दोनों मासूमों की मौत हो गई मामला बदेरा थाने का