एबीसी कांट्रेक्शन ठेकेदार की अनदेखी, बदेरा में मासूमों की गई जान जिम्मेदार कौन..?
सतना एबीसी कांट्रेक्शन ठेकेदार की अनदेखी, बदेरा में मासूमों की गई जान जिम्मेदार कौन..?
मैहर के बदेरा में महाविद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य में ठेकेदार कितना ईमानदार है ये शासन प्रशासन सहित ठेकेदार खुद जानता है,लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण दो मासूमों की जान चली गई अब सवाल यह है इन मासूमों की हत्या का दोषी कौन? और क्या जिले का प्रशासन मासूम के हत्यारों पर कार्यवाही करेगा,बताया जा रहा है महाविद्यालय की बिल्डिंग निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा सेप्टिक टैंक खोदा गया जिसमे पानी भरा था,सुरक्षा के कोई इंतजाम नही थे जिस कारण पास खेल रहे मासूम सेप्टिक टैंक में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई,दोनो बच्चे शिवांश यादव पिता मुक्कू यादव उम्र 8वर्ष अनमोल यादव पिता बारे यादव उम्र 7वर्ष बदेरा निवासी है,लोगो कि मांग है परिवार को आर्थिक मुआवजे के साथ प्रशासन दोषियों पर तत्काल बिना किसी राजनैतिक दवाब के कार्यवाही करें|