राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो की अध्यक्षता में बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के मामलों
राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो की अध्यक्षता में बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के मामलों/मुद्दों में सुनवाई आज तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत भवन में
दमोह / नीति आयोग के आकांक्षी दमोह अतंर्गत जिले के विकासखंड तेंदूखेड़ा के जनपद पंचायत भवन में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के मामलों/मुद्दों पर बच्चों (0 से 18 वर्ष) के अधिकारों एवं संरक्षण से संबंधित मामलों की सुनवाई आज 29 मई 2023 को आयोजित की जायेगी। इस शिविर में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, अनाथ या एकल परिवार वाले बच्चे, बाल विवाह, गंभीर बीमारी या समस्या से ग्रसित बच्चे एवं इनका परिवार, स्वास्थ, शाला में प्रवेश, बच्चों के लैंगिक शोषण, बच्चों के मूलभूत दस्तावेज बनवाने में समस्याओं में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खातों को खुलवाने में समस्या, या बच्चों से सम्बन्धित अन्य सभी मामलों की सुनवाई एवं समस्या के निदान हेतु बेंच लगाई जा रही हैं।इस सबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने जिले एवं विकासखंड के समस्त नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा इसके संबध में कोई भी मुद्दे हों तो उक्त दिन ओर दिवस पर प्रात: 10 बजे जनपद भवन तेंदूखेड़ा में आकर लाभ ले सकते हैं।