दमोह. चौकी प्रभारी केरबना (एएसआई
दमोह. चौकी प्रभारी केरबना (एएसआई) पवन तिवारी ने ग्राम हरदू टोला ग्राम जलना मुठिया दमोह छतरपुर की बॉर्डर पर आसपास के लोगों को हनुमत घाटी हनुमान मंदिर में बुलाकर नशा मुक्ति अभियान एवं साइबरक्राइम तथा सीमाओं के पास घूम रहे बाहरी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने संबंधी समझाइश दी गई. इसके पश्चात समस्त लोगों के साथ दाल-बाटी भोजन कार्यक्रम रखा गया. इस मौके पर एसडीओपी पथरिया आरपी रावत व थाना प्रभारी बटियागढ़ सब इंस्पेक्टर सोनाली जैन, चौकी फुटेरा प्रभारी पूरनलाल अहिरवार और समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.