औरैया जिले की नगर पालिका समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने ली शपथ

0

औरैया जिले की इकलौती नगर पालिका से सपा के अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष को अनोखे अंदाज देखने को मिला जहा हजारो की सख्या के बीच उपजिलाधिकारी ने शपथ ग्रहण दिलाई गई तो वही यह शपथ लोगों के लिए भी यादगार बन गई नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने शपथ ग्रहण के दौरान ही कुछ देर के लिए वर माला स्टेज बना दिया जहा पहले मंच पर अपनी पत्नी को बुलाकर एक दूसरे को वर माला डाली और लोगो को विश्वास दिलाया कि जितना प्यार हम अपनी पत्नी से करते है उतना ही नगर की जनता से, विकास का जो वायदा किया था वह पूरा करेंगे शपथ के दौरान सपा के विधायक सहित कई सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे तो वही यह अनोखी वर माला चर्चाओं में बन गई। औरैया जिले की नगर पालिका का अध्यक्ष समाजवादी पार्टी से पहली बार बन कर आया जहा पूर्व में इस इकलौती नगर पालिका में बसपा के साथ साथ निरदर्लिय अध्यक्ष ही बन पाया है। लेकिन इस बार सपा ने जीत ही नही बल्कि एतिहासिक जीत हाशिल की है। वही आज नगर पालिका के अध्यक्ष सहित 25 सभासदों की शपथ ग्रहण उपजिलाधिकारी मनोज सिंह व अधिशाषी अधिकारी रामकमल आसरे की मौजूदगी में कराई गई। जहा हजारो की तादात में लोग मौजद रहे तो वही सपा के विधायक सहित कई सपा के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष भी इस शपथ ग्रहण में शामिल दिखे।

वही शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने यादगार बनाने के लिए अनोखे अंदाज से शपथ ग्रहण ली जहा मंच पर सपा विधायक प्रदीप यादव सपा जिलाध्यक्ष के साथ कई सपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने अपनी पत्नी के वर माला डाला तो वही दूसरी तरफ खड़ी उनकी पत्नी ने भी उनके वर माला डाल कर शपथ ग्रहण को अनोखा रूप दिया।

नवनिर्वाचित अनूप गुप्ता ने बताया कि नगर का विकास शुरू हो चुका है जो सबसे बड़ी समस्या है नगर की जल समस्या उसका काम शुरू हो चुका है हमें जीत तक पहचाने के लिए सभी समाज के वोट मिले है और हमने जो वायदे किये है वह पूरे करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed