सीतापुर बन गई शहर में नई सरकार, विकास की दरकारसीतापुर
सीतापुर नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने शहर के लोहार बाग में स्थित उत्सव गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित समारोह में एसडीएम सदर गौरव रंजन ने शपथ दिलाई उनके साथ 30 सभासदों ने भी शपथ ली शपथ ग्रहण समारोह में सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि नगरपालिका का निजाम बदला है और अब इंतजाम भी बदलेगा शनिवार को बोर्ड की बैठक होगी और बदलाव रविवार सुबह से ही दिखेगा उन्होंने अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन डलवाने पर जोर दिया भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार अब सीतापुर में बदलाव दिखाएगी सीतापुर नगर पालिका में 28 साल बाद कमल खिला है इसके बावजूद शपथ ग्रहण समारोह में जिले के दोनों मंत्रियों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई सदर विधायक राकेश राठौर गुरु प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री हैं हरगांव से विधायक सुरेश राही प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री हैं इसके अलावा प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंककेश्वर शरण सिंह जिले के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन वह भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सांसद राजेश वर्मा मिश्रिख़ सांसद अशोक रावत विधायक शशांक त्रिवेदी ज्ञान तिवारी रामकृष्ण भार्गव एमएलसी पवन सिंह चौहान जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी मौजूद रहे।