बहराइच बाबू सुंदर सिंह पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन
खेल प्रतियोगिताओं से निखरती है बच्चों की क्षमता डा. पंकज कुमार शुक्ला
कैसरगंज बहराइच
आज दिनांक 27 मई को हुजूरपुर में स्थित बाबू सुंदर सिंह पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन किया गया , जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम निम्न है म्यूजिकल चेयर रेस में कक्षा 4 की छात्रा मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में तफसीर कमाल कक्षा आठ की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बैडमिंटन में अनुराग प्रजापति कक्षा 8 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कला प्रतियोगिता में अंशिका सिंह आराध्या स्नेहा रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, निबंध प्रतियोगिता में अल्फिया शैक्ख कक्षा आठ की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सना किरण कती बालम रुद्रांश शालू यादव खुशबू वैष्णवी विकास और आजाद ने भी अपनी अपनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, समापन समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की शिक्षिका सरिता सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है, शिक्षिका सलोनी और तमन्ना ने भी बच्चों को अच्छे प्रदर्शन की सराहना की, विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद ने गई बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया, इस अवसर पर शिफा खान, पुष्कर शर्मा और विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
बहराइच से पंकज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट