जिले के 1164 बूथों पर सुनी जायेगी मन की बात

0

जिले के 1164 बूथों पर सुनी जायेगी मन की बात

जिले के 22 मंडलों के सभी शक्ति केंद्रों में बैठकें आयोजित हुई

दमोह – भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले 22 मंडलों के सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने फुटेरा वार्ड शक्ति केंद्र सहित कई शक्ति केंद्रों की बैठको में सम्मिलित हुए, सभी जिला पदाधिकारी भी विभिन्न शक्ति केंद्रों की बैठक में सम्मिलित हुए, बैठक में संगठन ऐप के विषय में जानकारी दी गई, तथा सभी बैठकों की जानकारी संगठन ऐप पर अपडेट करने की बात कही गई। बैठक में रविवार 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को जिले के सभी 1164 बूथों पर सुनने की बात कही गई।
फुटेरा वार्ड शक्ति केंद्र की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा त्रिदेव, शक्ति केंद्र एवं बूथ समितियों का गठन कर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए हैं नेतृत्व के आव्हान पर प्रत्येक शक्ति केंद्र और बूथ समितियों की नियमित बैठकर आयोजित करना है जिससे हमारे जो कार्यकर्ता हैं वह सदैव सक्रियता के साथ कार्य करते रहें भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय एवं प्रदेश की सरकार द्वारा जो जन हितैषी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उनके प्रत्येक लाभान्वित हितग्राही तक यह संदेश पहुंचाना है कि योजनाओं का लाभ उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पहुंचाया गया है हमें बूथ के साथ-साथ मतदाता सूची के पेज प्रमुख भी बनाना है, गुजरात चुनाव में जो अभूतपूर्व विजय भारतीय जनता पार्टी को मिली है उसका मुख्य कारण यह भी है कि गुजरात का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय एवं सजग है हमें भी इसी तरह सक्रिय सजग रहकर आगामी विधानसभा चुनाव में विजय होना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *