सिधौली कमलापुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन,सूर्यास्त होते ही सक्रिय
सीतापुर ब्रेकिंग
रिपोर्ट अवनीश मिश्रा
सिधौली कमलापुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन,सूर्यास्त होते ही सक्रिय हो जाते हैं यह खनन माफिया,रात भर चल रहे इन खनन कर्ताओं पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की नहीं पड़ती है नजर, बेखौफ खनन माफिया उपजाऊ धरती को बना रहे बंजर,इन खनन कर्ताओं पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किया जाना प्रशासन पर खड़े करता है प्रश्न चिन्ह, पुलिस के पहुंचने के बाद भी दबंगई दिखाते हैं यह खनन माफिया, इन पर कार्रवाई न कर इनके हौसले बुलंद करने का कार्य करती है स्थानीय पुलिस