महोबा पराली जलाने के लिए लगाई गई आग ने लिया विकराल रूप लाखों का हुआ नुकसान

महोबा जनपद के कोतवाली चरखारी के अन्तर्गत मौजा रायनपुर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है शिकायतकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी को दिये लिखित शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पड़ोसी किसान ने खेत में पड़ी मटर लाही की पराली में बीते दिवस दोपहर में पराली को जलाने के लिए आग लगाई थी धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे सरस्वती पुत्र टुटियाँ निवासी रायनपुर का ट्यूब वैल ,डी वी डी पाइप , स्टार्टर, सहित लाखो का नुकसान हो गया है वही पड़ोसी किसान कालीचरन पुत्र टुट्टी के फलदार वृक्ष, काशी की माँ कुँवर का मकान एवं रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, ओमप्रकाश पुत्र कल्लू के फलदार वृक्ष जलकर नष्ट हो गये, रामकुमार यादव पुत्र नाथूराम यादव की लकडियो की सिल्ली जलकर खाक हो गई है । मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका । बतादे कि पीड़ित किसानो ने उपजिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए मुआवजा की मांग की है । एवं पराली जलाने वाले किसान के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाये कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि जाँच कर विधिक कार्यवाई की जायेगी