अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक के तत्वधान में केरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक के तत्वधान में केरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
दमोह/ अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक द्वारा मानस भवन जिला अस्पताल के सामने दमोह में जिला स्तरीय कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं आलोक संघ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक आईआरएस जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर आदरणीय लोकेश कुमार लिल्हारे जी अन्य अतिथि गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात स्वागत की बेला प्रारंभ की गई जिसमें सभी मंचासीन अतिथि गणों का आलोक संघ के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला मेडल एवं बेच लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम में
कार्यक्रम में लगभग जिले से 350 छात्र छात्राओं जिन्होंने 2022 -23 में 75% से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मान किया एवं समाज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया साथी 22 – 23 में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी एवं नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का साल श्रीफल एवं शील्ड प्रदान करते हुए उनको सम्मानित किया गया एवं साथ ही सामाजिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के के व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया एवम उसके बाद वक्ताओं ने शिक्षा पर अपने अपने बिचार रखे
आदरणीय लोकेश कुमार लिल्हारे जी ने बताया कि करियर किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह किसी भी इंसान की जीवनशैली का नेतृत्व करता है जिससे समाज में उसकी स्थिति निर्धारित होती है। जहाँ हर कोई एक अच्छी जीवन के सपने देखता है वहीँ हर कोई मजबूत कैरियर बनाने में सक्षम नहीं होता जो अच्छी जीवन शैली को सुनिश्चित करता है। करियर आमतौर पर किसी व्यक्ति के जीवन के पेशेवर पहलू से जुड़ा होता है। करियर का चयन करना एक बड़ा निर्णय है और विडंबना यह है कि जब हमें ऐसे निर्णय लेने की आवश्यकता होती है तो हम इस तरह के बड़े निर्णय लेने के लिए तैयार नहीं होते। हम अभी हमारे स्कूली जीवन में हैं जहाँ हमें विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी स्ट्रीम के बीच चयन करना पड़ता है जो मुख्य रूप से हमारे बाद के कैरियर के रास्ते को प्रभावित करता है।10वीं करते समय बहुत से स्टूडेंट कन्फ्यूज होते हैं। वह समझ नहीं पाते कि भविष्य में किस विषय की पढ़ाई करें। आर्ट्स विषयों से पढ़े या विज्ञान विषयों से कॉमर्स विषय से अध्ययन करें या कोई विशेष ट्रेनिंग, डिग्री, डिप्लोमा करें। बहुत बार देखा गया है कि मां बाप अपनी इच्छाओं को बच्चों पर थोपते हैं। वे बच्चों को कुछ और बनाना चाहते हैं जबकि बच्चे कुछ और बनना चाहते है। इन सारी चीजों को लेकर एक भारी कंफ्यूजन की स्थिति बन जाती है।हर अभिभावक का सपना होता है कि उसका बच्चा आगे चलकर बड़ा अफसर, अधिकारी बने। उसे अच्छी नौकरी मिले। वह ढेर सारे पैसे कमाए और उसका जीवन खुशियों से भर जाये। पर यह सब इतना आसान नहीं है।
यदि आपका बच्चा कोई गलत कोर्स कर रहा है जो उसकी योग्यताओं से मेल नहीं खाता है तो वह आगे चलकर अच्छी नौकरी नहीं पा सकेगा। यह बहुत जरूरी है कि बच्चे को उसकी योग्यता के अनुसार पढ़ाई करवाई जाए।बच्चियों की शादी में दिए जाने वाले दहेज की अपेक्षा कुछ पैसे का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में किया जाए तो दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी एवं बच्चों के लिए आलोक संघ के द्वारा चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
आदरणीय जबेरा विद्यालय धर्मेंद्र सिंह जी ने बच्चों को कैरियर काउंसलिंग करते हुए विषय मे किस प्रकार से नियमों का पालन करते हुए रोज कुछ नया सीखने से बो सब कुछ पाया जा सकता है जो आप सोचते हो बच्चों की शिक्षा पर हमें ध्यान देने की जरूरत है,बच्चों को शिक्षित करने की जरूरत है ताकि वह आत्मनिर्भर हो सकें एवं परिवार के लोगों से निवेदन किया कि बच्चा बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहें एवं उनको शिक्षित बच्चा एवं बच्चियों को शिक्षित कर देने से परिवार एवं समाज दोनों का विकास संभव है कार्यक्रम में उपस्थित जिला लोधी क्षत्रिय समाज पदाधिकारी आलोक संघ पदाधिकारी एवं जिला नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित वरिस्ठ समाजसेवियों एवम छात्र छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही कार्यक्रम का संचालन पदम् सिंह जी एवं आभार जिला अध्यक्ष नारायण सिंह जी ने किया।