महोबा साइबर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को नगदी सहित किया गिरफ्तार तीसरे ठग की तलाश जारी
महोबा में साइबर अपराध कर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
जबकि अन्य तलाश में पुलिस जुटी हुई है ।
महोबा कोतवाली क्षेत्र के रामकथा मार्ग निवासी दीपांशु कुशवाहा से शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था ।शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कराकर बड़े मुनाफे का लालच देकर एक एप के माध्यम से सबसे पहले 20हजार रुपयें को ट्रेड के नाम से ट्रांसफर करवाए गयें ।जिसमें उसे 358035 रुपए मुनाफा दिलाने की बात कही गई धीरे धीरे ट्रेड के नाम पर उससे 116421रुपये ट्रांसफर कराकर शातिर साइबर ठगों ने ठग लिया । दीपांशु कुशवाहा को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गये ।तब पीड़ित ने उसके साथ साइबर अपराधियों द्वारा की गई ठगी के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई थी ।इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए शहर पुलिस सहित दो टीमों का गठन कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस साइबर ठगों की तलाश में जुट गई थी ।
पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महोबा रेल्वे स्टेशन के टैक्सी स्टैण्ड से दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा। बतादें कि दोनो शातिर साइबर अपराधी पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रहने वाले है ।अतुल शर्मा अगरा का रहने वाला व दूसरा जिला मुरैना का बताया जा रहा है । अपराधियों के पास से 110000नगद, एक एटीएम व तीन मोबाइल बरामद किए गये है ।वही इस साइबर ठगी में पूछताछ के दौरान तीसरे साइबर ठग का नाम भी सामने आ रहा है । जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है ।।