यूपी की बड़ी खबरें

पूर्व CM अखिलेश यादव की ताई का सैफई में निधन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी का शनिवार तड़के 3 बजे निधन हो गया है। उनकी उम्र 84 साल थी। वो पिछले काफी समय से बीमार थीं। सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार सैफई में ही किया जाएगा। अखिलेश यादव भी परिवार के साथ शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि लखनऊ से अखिलेश पत्नी डिंपल यादव और परिवार के साथ सैफई के लिए निकलेंगे। वहीं, चाचा शिवपाल यादव भी परिवार के साथ सैफई पहुंचने की संभावना है। समद्रा देवी, मुलायम सिंह यादव के सबसे बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी थीं। रतन सिंह यादव का साल 2014 में ही निधन हो गया था
12 IPS अफसरों का ट्रांसफर; प्रशांत कुमार को SIT का अतिरिक्त प्रभार, रेणुका मिश्रा बनीं डीजी प्रशिक्षण
यूपी सरकार ने शुक्रवार देर रात 12 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें 4 डीजी और 8 एडीजी रैंक के हैं। 1990 बैच के IPS प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के साथ विशेष पुलिस महानिदेशक SIT का अतिरिक्त प्रभार दिया है। रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई हैं।
दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन, सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण, नीरा रावत को एडीजी प्रशासन, आशुतोष पांडेय को एडीजी SIT, अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी यातायात के साथ 1090 का अतिरिक्त प्रभार, एसके भगत को एडीजी भवन एवं कल्याण, अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद के साथ बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं, तनुजा श्रीवास्तव को डीजे रूल्स एवं मैनुअल के साथ डीजी विशेष जांच का अतिरिक्त प्रभार और जय एम तरडे को डीजी टेलीकॉम बनाया गया है।
