सीतापुर अंतर्जनपदीय डीजल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नौ हजार रुपयों सहित चौदह सौ लीटर डीजल किया बरामद
सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हो रही लगातार गाडियों से डीजल की चोरी का खुलासा करते हुए कमलापुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरों को ककैयापारा से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1400 लीटर डीजल व 9 हजार रूपए बरामद किया।पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से डीजल निकालने के उपकरण ,वाहन तथा अवैध शस्त्र भी बरामद किया आपको बताते चले कमलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे के किनारे खड़ी गाडियों से हो रही डीजल चोरी के मामले लगातार आ रहे थे मुखबिर की सूचना पर कमलापुर पुलिस टीम ने ग्राम ककैयापारा के पास से छापा मारकर शातिर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अंतर्जनपदीय चोर है जो रोड के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे वही पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।