दमोह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

0

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

सागर लोकायुक्त ने दमोह के पटेरा में की कार्यवाही

दमोह सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त सागर की कार्यवाही सरपंच आनंद सिंह ने बताया कि स्टोन गेटेट स्वीकृत हुआ था जिसका कार्य बंद था कार्य प्रारंभ कराने के लिए फाइल बनी और उस कार्य की फ़ोटो पोर्टल पर कार्यालय ग्राम पंचायत द्वारा डाली गई उन फ़ोटो को वेरिफाई करने के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल द्वारा 1 परसेंट की राशि की मांग की गई चूंकि 2 फाइल थी 15-15 लाख की जिसके एवज में 30 हजार रुपये की मांग की गई जिस पर सरपंच द्वारा 10हजार रुपए देने के बाद भी जनपद पंचायत के चक्कर लगाए जा रहे थे और एपीओ द्वारा 20000 की बाकी रकम की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत सरपंच द्वारा लोकायुक्त सागर से की गई जिसके बाद आज गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने एपीओ को रिश्वत की रकम 20000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया ।
यह यह बताना भी अनिवार्य है कि जनपद पंचायत में लगातार रिश्वत की मांगों की खबरे प्रकाशित हो रही हैं और यह चरम पर है एक तरफ रिश्वत देते हुए फाइल स्वीकृत कराकर भ्रटाचार को बढ़ावा देते हुए घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे तो वही चंद लोग भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे । ऐसा नही की रिश्वत देकर कार्य कराने में कोई पीछे हो और इसे बढ़ावा न दिया जा रहा हो तभी आये दिन पंचायतों में घटिया निर्माण की खबरे भी प्रकाशित होती हैं लेकिन यहां वही कहावत चरितार्थ होती है चोर-चोर मौसेरे भाई ।
लोकायुक्त टीम में उपुअ श्री राजेश खेड़े , उपुअ श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक श्री बी एम द्विवेदी , निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं स्टाफ.

https://youtu.be/e21H8t_zN-w

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *