लोहड़ा पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी ने सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

पलामू से अमितेश रंजन की रिपोर्ट
लोहड़ा पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी ने सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान बच्चों से समय पर भोजन मिलने की बात पूछी साथ ही साथ स्कूल में साफ सफाई पीने की पानी की व्यवस्था एवं स्वच्छता का जायजा लिया मौके पर वार्ड पार्षद रमेश कुमार रजक भी मौजूद रहे मौके पर वार्ड पार्षद रमेश कुमार रजक ने बताया कि वर्तमान मुखिया के द्वारा अपने पंचायत में बेहतर कार्य किया जा रहा है उसी के तहत यह निरीक्षण विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है जिससे पंचायत के लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके मौके पर वार्ड पार्षद संगीता देवी ने भी स्कूलों का निरीक्षण किया और बताया कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार हो साथ ही साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी हमारा पंचायत आगर है इसी को लेकर मुखिया सुमित्रा देवी के साथ हम लोग सरकारी विद्यालय आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर रहे हैं मौके पर वार्ड पार्षद सरवन कुमार रजक ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा सरकार के द्वारा दिया जा रहा है वह धरातल पर कैसे पहुंचे इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है मुखिया के द्वारा यह सराहनीय पहल है आगे भी यह कार्य जारी रहेगा मौके पर मुखिया पति मनदीप कुमार नरेंद्र चंद्रवंशी और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे