छतरपुर धरने पर बैठे लोगो को रात होते ही जिला प्रशाशन द्वारा जबरन टेंट उखड़ फेका

छतरपुर
छतरपुर प्रशासन ब पुलिस की गुंडागर्दी
केन बेतवा लिंक परियोजना में अनिमित्ताओं के विरोध में धरने पर बैठे लोगो को रात होते ही जिला प्रशाशन द्वारा जबरन टेंट उखड़ फेका।।
छतरपुर।। में पिछले 6 दिनो से जिला पंचायत के सामने केन बेतवा लिंक परियोजना में हो रही अनिमित्ताओ के विरोध में 15 गांव के लोगो के साथ आप पार्टी के अमित भटनागर धरने पर बैठे हुए थे जिसको लेकर बुधवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर चेताया था की अगर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो गुरुबार के दिन से अर्थी पर लेटकर प्रदर्शन किया जाएगा जिसे देख कर रात होते ही पुलिस बल द्वारा धरने पर बैठे लोगो को खदेड़कर उनका तंबू उखड़ फेका गया जिसे लेकर प्रशासन और अनशनकारियों में काफी नोक झोंक हुई ।।
आखिर ऐसा क्या कारण रहा जो प्रशाशन उनकी समस्या का निराकरण नहीं कर पा रहा रातों रात तंबू उखड़ फेका गया इससे जिला प्रशासन सवालों के घेरे में हे
क्या प्रशासन व पुलिस के सामने अपनी मांग को रखने पर ऐसे ही करेगा अब लोगो की समस्या को सुनने की जगह उन्हें आदि रात को परेशान किया गया!
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम