दमोह जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा घर घर जाकर किया सकोरे वितरण लगाई पट्टिका

जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा घर घर जाकर किया सकोरे वितरण लगाई पट्टिका
दमोह -/भीषण गर्मी को देखते हुए जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आज महावीर वार्ड में घर घर जाकर मिट्टी के सकोरो का वितरण किया गया है
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी सचेंद्र जैन ने बतलाया कि खरगोन के बाद प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में दमोह जिला भी शामिल है ऐसे में पक्षियों को पीने के पानी की समस्या आगई है अभी कुछ समय पूर्व बरसात के कारण इस समस्या से निजात मिल गया था लेकिन अब पुनः भीषण गर्मी के कारण पक्षियों को पानी के लिए व्याकुल देखा जा सकता है
वहीं संदीप जैन ने बतलाया कि देव पार्श्वनाथ दिगंबर जैन सिंघई मंदिर जी के शिखर ऐवं संतोषी माता पहाड़ी क्षेत्र पर हजारों कबूतर हमेशा बैठे दिखाई दे जाते हैं इसलिए शाखा ने सर्वप्रथम इसी क्षेत्र में सकोरों का वितरण किया है
शाखा के अध्यक्ष सुधीर जैन ने बतलाया कि 2023मे भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष प्राप्त करे हुए 2550बर्ष पूर्ण हो गये है इसलिए हमने प्रत्येक घर पर ऐक पट्टी भी लगाई है जिसमें भगवान महावीर स्वामी 2550वां निर्वाण महोत्सव लिखा हुआ है
पट्टी लगाने का उद्देश्य है कि सभी समाज जन इस बर्ष को विशेष उत्साह से मनायेंगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दिलेश जैन चौधरी, जिनेन्द्र जैन उस्ताद, अरुण जैन कोर्ट, मुकेश मम्मा, प्रमोद बड़कुल, संजीव शाकाहारी, राकेश पलंदी, संदीप जैन, राजेश ओशो,सबन जैन सिल्वर, अशोक जैन, जिनेन्द्र जैन आदि की उपस्थिति रही है