आतिशबाजी दुकानों मैं फायर सर्विस प्रभारी चलाया अग्नि सुरक्षा अभियान

0

महोबा जनपद में स्थित विभिन्न आतिशबाजी दुकानों में ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए देवेश तिवारी जिला प्रभारी फायर सर्विस महोबा ने अग्नि सुरक्षा और आग की घटनाओं से बचाव के लिए स्कीम 11 एवं 12 के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया , बताते चलें कि ग्रीष्मकालीन मौसम में आग की अधिक घटनाएं होती हैं, थोड़ी सी आग की चिंगारी आग का बड़ा रूप ले लेती है, ग्रीष्मकालीन मौसम में होने वाली आग की घटनाओं मैं यदि समय रहते अग्निशमन उपकरणों का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है जिसके लिए पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा के निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग समय-समय पर अग्नि सुरक्षा के प्रति अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते है, और अग्निशमन उपकरणों के सही तरीके से उपयोग की प्रक्रिया को बताते हैं जिससे आम लोग भी आग की होने वाली आकस्मिक घटनाओं को रोक सकें, आज चरखारी तहसील की विभिन्न आतिशबाजी दुकानों में जाकर फायर सर्विस प्रभारी देवेश तिवारी द्वारा अग्निशमन उपकरणों के माध्यम से आग पर काबू पाने के प्रयोग करने के आसान आसान तरीके बताते हुए अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग से संबंधित प्रदर्शन भी कराया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *