बांदकपुर चौकी प्रभारी सहित पुलिस ने कटवाया जानलेवा पेड़
बांदकपुर चौकी प्रभारी सहित पुलिस ने कटवाया जानलेवा पेड़
दमोह. हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर में विगत दिवस एक सूखे पेड़ की डाल गिरने से बांदकपुर ने अच्छे भाई अरविंद गुप्ता को खो दिया है. डाल गिरने के बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया, जहां रात्रि में चौकी प्रभारी बीएस हजारी सहित पुलिस ने पहुंचकर स्टॉपर लगाकर मार्ग को बंद कराया था,जिससे और भी दुर्घटना से लोग बच सकें. बुधवार सुबह से ही बांदकपुर चौकी प्रभारी बी.एस. हजारी के द्वारा सूखे पेड़ को कटवाने का कार्य किया गया. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. थाना प्रभारी हिंडोंरिया संधीर चौधरी ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक चौकी प्रभारी को दिशा निर्देश दिए. जहां चौकी प्रभारी द्वारा कड़ी धूप में पुलिस स्टाफ के साथ मशीनों से पेड़ को कटवाया. बताया गया कि घटना होने के बाद 2-3 पेड़ों की डाले और गिरी थी. जिससे और भी घटना हो सकती थी. लेकिन पुलिस की पहल से घटनाएं टल गई. इस दौरान बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी, प्रधान आरक्षक मुकेश शर्मा, आरक्षक कपिल तिवारी, आरक्षक प्रहलाद अहिरवार और सहयोगी चालक विवेक राजपूत ने सहयोग किया. चौकी प्रभारी बीएस हजारी ने बताया कि सुबह से शाम तक कई सालों पुराना लगा इमली का सूखा पेड़ को बुधवार को पूरी तरह मशीनों से कटवा कर अलग कर दिया है. सूखे पेड़ की निकली लकड़ी बांदकपुर ट्रस्ट को दे दी गई है.
