खतरनाक हो सकता है मोचा तूफान:IMD ने कहा-150 Kmph की स्पीड से चल सकती है हवा, लैंड फॉल के बारे में पता नहीं


भारतीय मौसम विभाग ने मोचा साइक्लोन को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा साइक्लोन एक बहुत ही गंभीर तूफान में बदल सकता है और इसमें हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। हालांकि आईएमडी ने अभी तक लैंडफॉल लोकेशन की जानकारी नहीं दी है।
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, अभी तक की स्थिति को देखकर हम कह सकते हैं कि यह म्यांमार तट की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जैसे ही यह लो प्रेशर से डीप डिप्रेशन में बदलेगा तब इसकी सही स्थिति का पता चल सकेगा। अभी समुद्र के अधिकांश हिस्सों के आसपास सतह का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है।
अधिकारी ने कहा, “इस चक्रवात के तेज होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, यह एक खतरनाक चक्रवाती तूफान बन जाएगा।

12 मई को बांग्लादेश की ओर बढ़ सकता है मोचा तूफान
सोमवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना। 12 मई के आसपास मोचा साइक्लोन के बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मोचा साइक्लोन का असर पश्चिम बंगाल पर कितना पड़ेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह तूफान बांग्लादेश की तरफ बढ़ते हुए तटीय इलाकों से कितनी दूर रहेगा।
