बारातियों से भरी बस के उड़े पचखच्चे आधा दर्जन के लगभग लोगो की मौत

बारातियों से भरी बस के उड़े पचखच्चे आधा दर्जन के लगभग लोगो की मौत
रिपोर्टर – राजकुमार मिश्रा
लोकेशन – कोतवाली माधौगढ़ के मध्यप्रदेश बोर्डर की है
एंकर
जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढेला से बारात को लेकर बस उमरी गई हुई थी बारात बापिस आते समय बस में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आधा दर्जन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 1दर्जन के लगभग बाराती घायल
मरने बालो में रघुनंद पुत्र हरनाम निवाशी मढेला
शिरोमन पुत्र रघुनाथ निवाशी मढेला
कुलदीप सिंह पुत्र वकील सिंह
घायलों को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया.. 3 लोग ग्वालियर रिफर हुए…
शेष सुरक्षित है…