दमोह शिविर के पाचवें दिन हुआ डाक्टर्स शो सैकडौं सवालों के जवाब दिये डाक्टरों ने

0
https://youtu.be/0t1MTkxOxqg

दमोह/ दमोह नगर की जैन धर्मशाला में चल रहे श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के पांचवें दिन नगर के अनेक डॉक्टरों ने शिविर में हिस्सा लेकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु सलाह प्रदान की।
नगर की जैन धर्मशाला में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञा अनुवर्ती शिष्य मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री आस्तिक के सागर जी महाराज के परम सान्निध्य में शिविर के पांचवें दिन डॉक्टर शो का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के डॉक्टर सुनील जैन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित जैन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल जैन डॉक्टर जलज बजाज सहित इस शो के संयोजक डॉ जयकुमार जैन ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर शिविर के संयोजक अरविंद इटोरिया ने कहा डॉ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है अगर डॉ ना हो तो हम अपने स्वस्थ जीवन की कामना भी नहीं कर सकते इसलिए हमें अपने जीवन में बेहतर स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह देते रहना चाहिए।
जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन वेलकम लें कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जरा से निवेदन पर आमंत्रित किए गए सभी डाक्टरों ने शिविर का आथित्य स्वीकार किया एवं अपना बहुमूल्य समय देकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें अपनी सलाह भी दी इस अवसर पर शिविर के प्रभारी डॉ प्रदीप जैन ने कहा विगत वर्ष भी डॉक्टरों ने हमारे शिविर में बहुत सहयोग किया है और इस बार भी हमारे एक निवेदन पर सारे लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं शिविर समिति ऐसे समर्पित डॉक्टरों का हार्दिक अभिनंदन करती है और उम्मीद करती है समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनते रहेंगे।
इस अवसर पर मुनि श्री आस्तिक के सागर महाराज ने अपने प्रवचन होना कहा जिस समाज में ऐसे समर्पित डॉक्टर हो उस समाज की नौजवान पीढ़ी निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ती रहेगी उन्होंने अपने प्रवचनों में डॉक्टरों की सलाह के साथ-साथ मनुष्य के जीवन में खानपान का क्या योगदान है इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा स्वस्थ जीवन के लिए शाकाहार से बेहतर कुछ भी नहीं है मनुष्य को चाहिए वह मांसाहार से दूर हो और शाकाहार अपनाएं।
सत्र के समापन पर शिविर समिति और जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने पधारे हुए सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *