PM मोदी को अपशब्द कहने वाले बिलावल भारत पहुंचे:क्या UAE की कोशिशों से भारत-पाक में पिघल रही बर्फ, जानिए इनसाइड स्टोरी
16 जनवरी 2023। पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE दौरे पर एक इंटरव्यू में कहा- मोदी जी आइए बैठते हैं, कश्मीर पर भी बात करते हैं।
इसी दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लश्कर के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया। इस बार पाकिस्तान के करीबी दोस्त चीन ने कोई अड़ंगा नहीं लगाया।
इन दोनों घटनाओं के करीब एक हफ्ते बाद 25 जनवरी को भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को SCO बैठक में आने का न्योता भेजा। पाकिस्तान ने इसे स्वीकार कर लिया और गुरुवार 4 मई को बिलावल भुट्टो भारत पहुंच गए।
बिलावल भुट्टो दिसंबर 2022 तक PM मोदी को अपशब्द कहते फिर रहे थे। फिर पिछले 5 महीनों में क्या-क्या हुआ जिससे भारत-पाक के बीच जमी बर्फ पिघलने के संकेत मिलने लगे? इसमें UAE का क्या रोल है? भास्कर एक्सप्लेनर में पूरी कहानी जानेंगे…
दिसंबर 2022 तक भारत-पाक में बातचीत का कोई माहौल नहीं था
15 दिसंबर 2022 को UNSC में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘जो देश अल-कायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन का मेजबान हो सकता है और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करवा सकता है, उसे UN में उपदेशक बनने की कोई जरूरत नहीं है।’
एक दिन बाद 16 दिसंबर 2022, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने न्यूयॉर्क में UNSC के इतर कहा, ‘ओसामा बिन लादेन मर चुका है, पर बुचर ऑफ गुजरात जिंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है। जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था, तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी।’
यानी दिसंबर 2022 के ये दोनों बयान साफ इशारा कर रहे हैं कि उस वक्त दोनों देशों के बीच कितनी तल्खी थी। बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं थी।