महोबा//आपका कमल पर दिया गया वोट गुंडों माफियाओं पर करेगा चोट

0

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के नगर निकाय प्रत्याशियों के प्रचार में आज ओल्ड पैलेस चरखारी मैदान में आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश का चहुँओर विकास हुआ है गुंड़े-माफियाओं का राज खत्म हो चुका है प्रदेश की बेटियाँ आधी रात को भी बिना भय के घर से बाहर निकलतीं हैं मोदी जी द्वारा सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिये जलजीवन मिशन योजना प्रारंभ कर सूखे बुंदेलखंड़ के हर घर तक पीने का पानी पहुँचाने के लिये हर घर नल योजना चलायी जा रही है,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय,पीएम सम्मान निधि,उज्जवला योजना,आयुष्मान कार्ड़ योजना का लाभ प्रत्येक गरीब-बंचित को दिलाया गया है
बुंदेलखंड़ में सपा सरकार में पनपे खनन माफिया व गुंडों का सफाया किया जा चुका है उपमुख्य मंत्री ने कहा कि आपका कमल पर दिया गया वोट गुंडों माफियाओं पर चोट करता है।
उपमुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिले की पांचों सीटों चरखारी से विमला घोष,महोबा से संतोष चौरसिया ,खरेला से रोशन सिंह,कुलपहाड से वैभव अरजरिया को विजयी बनाने की अपील की
इस मौके पर चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सभी भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *