एम्स की पैलिएटिव केयर टीम का जागरूकता शिविर
** संभाग हेड धीरेन्द्र भाटीजोधपुर,शहर के शुभाष चौक स्थित पीपा क्षत्रिय सभा भवन के सभागार में पैलिएटिव केयर के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एम्स जोधपुर के डॉक्टर,नर्सिंग ऑफीसर, मेडिकल सोशल वर्कर के द्वारा पैलिएटिव केयर के बारे में आमजन को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का डॉक्टर राजकुमार राठौड़ (आचार्य व विभागाध्यक्ष,फार्माकोलॉजी,एसएन मेडिकल कॉलेज,जोधपुर) की गरिमय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। डॉक्टर राठौड़ ने अपने संबोधन में पैलिएटिव केयर के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पीपा क्षत्रिय समाज के गणमान्य व्यक्ति प्रकाश चावड़ा,विजय सिंह चौहान, पुषा राम चावड़ा,नरेश सोलंकी,नरेंद्र चौहान,पार्षद काबूलाल दहिया, हनुमान चावड़ा,प्रकाश पंवार,कैलाश पंवार,योगेश टाक,राजेश बड़गुजर, रवीश चौहान,कमल बड़गुजर,रामेश्वर पंवार,ओमप्रकाश गोयल,आशीष सोलंकी,जेठमल चावड़ा,जेठमल दहिया,भंवर सिंह चौधरी,भंवर लाल कुई तथा महिलाओं में भगवती देवी, रेखा,कोमल,कीर्ति,नीता टाक,संतोष सोलंकी(व्याख्याता) की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन ने पलिएटिव केयर के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की व एम्स टीम का पीपाजी का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अंत में पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्रीप्रकाश चावड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पैलिएटिव केयर टीम के प्रभारी डॉक्टर भारघवी जडेजा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कराने का आग्रह किया।