चलकरी में पीडब्ल्यूडी लिंक रोड मे चोरों द्वारा चोरी की गई लगी एंगल को ग्रामीणों ने किया बरामद

0
https://youtu.be/Ll9AiFntYPM

झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग बोकारो प्रमंडल के द्वारा लिंक रोड़ दांतु,सिलीसाड़म,चांदो ,चलकरी,खेतको, कथारा सड़क निर्माण कार्य किया गया है।जिसमें सड़क के किनारे सुरक्षा को लेकर कीमती लौहे की रेलिंग दिया गया है जिससे राहगीरों को असुरक्षा महसूस ना हो। राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा लगाया गया था।पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी दक्षिणी पंचायत के सडकटोला से उपरमुड़ा तक लौहे की रेलिंग नहर के किनारे लगाया गया था।जिससे आये दिन कोई घटना न घट सके।अज्ञात चोरों ने गुरुवार देर रात्रि को रेलिंग के लौहे की एंगल को चोरी करने के दौरान इसकी भनक ग्रामीनो को लगा।ग्रामीनो ने नहर की ओर दौड़ पड़े तबतक ग्रमीणों का आवाज सुनते ही चोरों ने वहां से चंपत हो गए।ग्रामीणों ने देखा कि लगभग पच्चीस तीस एंगल खुला हुआ है इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया रजनी देवी को दिया गया।मुखिया पति दुर्गा सौरेन मौके बरदात में पहुचकर स्थानीय थाना पेटरवार को सूचित किया।पेटरवार पुलिस ने मुखिया पति को आदेश दिया कि बरामद लौहे को अपने कब्जे में रखिये।आगे मुखिया पति दुर्गा सौरेन ने कहा कि इस तरह की सरकारी सम्पति को चोरों द्वारा चोरी के अंजाम दे रही है प्रशासन इस पर अंकुश लगावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *