जीवण माता मंदिर मंडोर में 123 वा पाटोत्सव संपन्न

0

जीवण माता मंदिर मंडोर में 123 वा पाटोत्सव संपन्न

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी

जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली द्वारा मंडोर स्थित जीवण माता मंदिर का 123 स्थापना दिवस पाटोत्सव के रूप में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया। सत्संग मण्डली के भवनेश माथुर तथा आनंदी लाल माथुर के अनुसार पाटोत्सव की पूर्व संध्या सोमवार को 123 किलो दूध, दही, केसर, गंगाजल द्वारा माता जी का रुद्र-अभिषेक किया गया। ‘मोहन जहां देखूं वहां तू ही तू’, उच्चारण से मंदिर परिसर गूंज उठा। मंगलवार को प्रातः कालीन से ही भक्तों का ताता लगा रहा। दोपहर 3 बजे से पूजा-अर्चना तथा सत्संग का आगाज गणेश वंदना व नमो नमो हिमगिरी से प्रारंभ हुआ। गुरु वंदना इंदर राज द्वारा, भवनेश द्वारा ‘हां रे मैं तो शरण तिहारी आयो रे जीवण माता रे मंदिर’ में भजन की शानदार प्रस्तुति दी गई ,सी.पी माथुर द्वारा सुनाए अंबा हाथ तिहारी लज्जा तथा समाज की महिलाओं द्वारा भी एक से बढ़कर एक माता जी के भजनों की प्रस्तुतियों से जीवन माता को रिजाया गया। सांय 4 बजे राजभोग भीमपलासी राग में ‘मिठो मिठो भावे’, आनंदीलाल द्वारा गाया गया। सांय 5 बजे से हवन यज्ञ किए गए। हवन में जोडो ने विश्व में शांति बनी रहे, के लिए आहुतियां दी। हवन में आहूति देने में मुख्य उमेश माथुर – मधु, देवेंद्र – निधि, सुनील – सुमन, नरेंद्र मुन्ना सा – मधु, नितिन – शिल्पी, तुषार – जागृति मुख्य थे। सांय 6 बजे पूर्णाहुति आरती के समय मंदिर खचाखच भर गया और दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गई। सांय 7:30 बजे से महा-प्रसादी भंडारे का आयोजन सभी भक्तों के लिए किया गया। तबले पर आनंद प्रकाश बाबू सा ढोलक पर खुशाल माथुर तथा हारमोनियम पर आनंदीलाल माथुर ने भजन- संगत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *