करौंदी कला पुलिस ने प्राणघातक हमले के आरोपी को किया गिरफतार

करौंदी कला पुलिस ने प्राणघातक हमले के आरोपी को किया गिरफतार बिते वर्ष नवंबर माह में महिला को घर में घुसकर किया था जानलेवा हमला
सुल्तानपुर/ करौंदी कला घर में घुसकर मारपीट करने तथा गहने लूटने के मामले में पुलिस ने प्राणघातक हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।बताया जाता है कि क्षेत्र के ग्राम रामपुर दयाल तिवारी का पुरवा में बीते 13 नवंबर को इंद्र कुमार पांडे ने क्षेत्र के सूरज सिंह पुत्र विनोद सिंह, शिवम सिंह पुत्र सुरेश सिंह आदि पर घर में घुसकर मारने और फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित का कहना था कि उनकी पत्नी उषा पांडे 13 नवंबर को घर पर अकेली थी ।तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी उनके दरवाजे पर आ धमके और जान माल की धमकी देते हुए घर में घुस गए ।इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र के रवनिया निवासी सर्वेश सिंह पुत्र आनंद सिंह को गिरफ्तार किया है ।थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोल्हेराम ,उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल राधेश्याम यादव आदि रहे। बिकास मिश्र (पत्रकार) ब्यूरो चीफ सुल०

सुलतानपुर। “शेषमणि वर्मा” हत्याकांड में तीन दिन बाद भी किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी पुलिस,संपत्ति हड़पने के चक्कर में शेषमणि की हत्या करने के आरोप में पल्टन बाजार की भावना राय समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज बाजार स्थित शेषमणि वर्मा के आवास पर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाली भावना राय व उसकी मां एवं उनके दो-तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ शेषमणि वर्मा की हत्या करने के आरोप में मृतक के भाई राजमणि वर्मा निवासी विकवाजितपुर ने दर्ज कराया है मुकदमा,भादवि की धारा-328, 302 में दर्ज हुआ है मुकदमा
अभियोगी राजमणि वर्मा के मुताबिक शेषमणि की संपत्ति हड़पने के नियत से ही साथ में लगी रहती थी भावना राय,आरोप के मुताबिक शेषमणि वर्मा के खाते में कुछ महीनों पूर्व नेशनल हाईवे में जमीन अधिग्रहण होने के एवज में आई थी 16 लाख रुपए की धनराशि,आरोप के मुताबिक शेषमणि वर्मा के खाते में रुपए आने के बाद से ही भावना राय तरह-तरह के दबाव बनाकर अपने मन मुताबिक कराती रही ट्रांसफर
शेषमणि के एकाउंट स्टेटमेंट के मुताबिक कई बार भावना राय या उससे ही जुड़े कार्यो को लेकर करीबियों के खाते में करीब आठ लाख तीस हजार रुपए मात्र कुछ ही दिनों में किये गये है ट्रांसफर,बीते 23 नवम्बर की तारीख में नेफ्ट के जरिये एकमुश्त पांच लाख रुपये हुए है ट्रांसफर,किस एवज में इतने रुपये विभिन्न खातों में हुए है ट्रांसफर,सम्बंधित खातेदारों व आरोपी भावना राय से पूछतांछ में होगा खुलासा
आरोप के मुताबिक शेषमणि की सारी अचल सम्पत्ति व रुपयों को अपने नाम ट्रांसफर करने को लेकर भावना राय अक्सर करती थी विवाद,तरह-तरह के बना रही थी दबाव,मिली जानकारी के मुताबिक सम्पूर्ण सम्पत्ति भावना राय के नाम करने के लिए शेषमणि ने कर दिया था इन्कार,आरोप के मुताबिक इसी के बाद भावना राय ने अपने करीबियों संग मिलकर शुरू कर दी शेषमणि की हत्या की प्लानिंग और तीन दिन पूर्व शेषमणि को उतार दिया मौत के घाट

करौंदी कला पुलिस ने प्राणघातक हमले के आरोपी को किया गिरफतार बिते वर्ष नवंबर माह में महिला को घर में घुसकर किया था जानलेवा हमला
सुल्तानपुर/ करौंदी कला घर में घुसकर मारपीट करने तथा गहने लूटने के मामले में पुलिस ने प्राणघातक हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।बताया जाता है कि क्षेत्र के ग्राम रामपुर दयाल तिवारी का पुरवा में बीते 13 नवंबर को इंद्र कुमार पांडे ने क्षेत्र के सूरज सिंह पुत्र विनोद सिंह, शिवम सिंह पुत्र सुरेश सिंह आदि पर घर में घुसकर मारने और फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित का कहना था कि उनकी पत्नी उषा पांडे 13 नवंबर को घर पर अकेली थी ।तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी उनके दरवाजे पर आ धमके और जान माल की धमकी देते हुए घर में घुस गए ।इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र के रवनिया निवासी सर्वेश सिंह पुत्र आनंद सिंह को गिरफ्तार किया है ।थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोल्हेराम ,उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल राधेश्याम यादव आदि रहे। बृजेश कुमार त्रिपाठी (पत्रकार)
ब्यूरो हेड चाणक्य इंडिया सुल्तानपुर