सांसद भागीरथ चौधरी ने किया कमला देवी वृद्धाश्रम का शुभारंभ

0
https://youtu.be/Xs32azElAqg

अजमेर
हीरालाल नील

सांसद भागीरथ चौधरी ने किया कमला देवी वृद्धाश्रम का शुभारंभ

बुजुर्ग एवं असहाय महिलाओं के लिए अजमेर के दानमल माथुर कॉलोनी गुलाब बाड़ी में आज कमला देवी वृद्धाश्रम का शुभारंभ किया गया
इस वृद्धआश्रम में 10 कमरों में बुजुर्ग असहाय महिलाओं के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गई है
कार्यक्रम का शुभारंभ अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने किया वृद्धआश्रम की संचालिका पूनम वैष्णव ने बताया कि वृद्धाश्रम बनाने की प्रेरणा उनको उनकी माताजी अनिता वैष्णव से मिली जोकि कोरोना काल में काढा वितरण कर शुरुआत की गई और धीरे-धीरे आज बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे सारी व्यवस्था कर उन्हें अपनत्व का एहसास करवाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *