मोनू साहू टीम द्वारा 16 गौ माताओं को कटने से बचाएं सिवनी जिला के ग्राम जामनपानी गमें
भाजपा युवा मंडल मोनू साहू ने दी जानकारी युवा मोर्चा के सदस्य द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर गौ तस्करी पर लगाम लगाया गया मुझे सूचना प्राप्त हुई की नांदिया से जंगल वाले रास्ते से 16 मवेशियों को ले जाया जा रहा है मेरे युवा मोर्चा परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत एकत्रित होकर जंगल वाले रास्ते से 10 किलोमीटर पैदल चलकर 16 गौ माताओं को कटने से बचाया गया पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई और उन के माध्यम से ही गौशाला तक गौ माताओं को सुरक्षित गौ साला छोड़ा गया मौके पर ही गौ तस्करी करने वाले अपराधी युवा मोर्चा टीम के सदस्यों को देखकर फरार हो गए समस्त भाजपा युवा मोर्चा परिवार द्वारा कठिन परिश्रम कर अपनी जान को जोखिम में डालकर 16 गौ माताओं को बचाया गया और उन्हें 8 किलोमीटर पैदल चलकर गौशाला तक छोड़ा गया मुझे गर्व है भारतीय जनता पार्टी पर और कार्यकर्ताओं पर आप लोगों की जागरूकता ही भारतीय जनता पार्टी की जीत है जिसमें प्रमुख प्रमुख रूप से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू साहू युवा मोर्चा महामंत्री राहुल साहू मुकेश चोवे युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सूरज यादव पांडे जी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गोलू उईके मीडिया प्रभारी गोलू सोनी और ग्राम नांदिया और खमरिया के सामाजिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए
रिपोर्टर वीरेंद्र ठाकुर