बोकारो ईद उल फ़ितर को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई ll
-ईद को लेकर बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना परिसर में बेरमो विडिओ मधु कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई,
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी शैलेष चौहान ने कहा की बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में शुरू से लोग भाई चारगी का मिशाल देते आये है लोग अच्छे माहौल में एक दूसरे का सहयोग कर पर्व मनाते आये है, साथ ही उन्होंने कहा की पर्व में किसी तरह का ब्यवधान ना पड़े इसके लिए प्रशासन की पैनी नजर रहेगी
इस अवसर पर बिभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि समाज सेवियों के अलावा कई गणमान्य लोग इस बैठक में शामिल थे ll