पेटरवार में 60 – 40 नियोजन नीति के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं झारखंडी भाषा संघर्ष समिति, पेटरवार इकाई के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार में 60-40 नियोजन नीति के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान से निकलकर तेनुचौक,बाजार टाँड़ होते हुए बस स्टैंड पेटरवार तक निकाली गई। मशाल जुलूस के दौरान युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान साठ चालीस नाय चलतों, झारखंड के युवाओं को ठगना बंद करो, खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करो सहित अनेक नारे लगा रहे थे। इस दौरान युवाओं ने कहा कि झारखंड सरकार नियोजन नीति जिसमें 60:40 का बनाया गया है उसे बढ़ाकर 90: 10 का बनाया जाय। नकल विरोधी कानून उत्तराखंड के तर्ज पर बनाया जाए।