देवास के माध्यम से निमाड़ क्षेत्र के जनजाति क्रन्तिकारी श्री रेंगा कोरकू जी के सम्मान में रेंगा कोरकू स्मृति दिवस कार्यक्रम करा गया।
दिनांक 16 अप्रैल 2023 को विजयनगर शिशु मंदिर,देवास में जनजाति विकास मंच जिला देवास के माध्यम से निमाड़ क्षेत्र के जनजाति क्रन्तिकारी श्री रेंगा कोरकू जी के सम्मान में रेंगा कोरकू स्मृति दिवस कार्यक्रम करा गया।
कार्यक्रम में देवास नगर के कोरकू, भिलाला, गोंड एवं अन्य जनजाति समाज परिवार सहित सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के मालवा प्रान्त के जनजाति कार्य प्रमुख एवं प्रचारक श्री कैलाश जी अमलियार ने सामाजिक समरसता एवं जनजाति परिवार के संरक्षण के विषय पर चर्चा करी साथ ही जनजाति महापुरुषों और प्राचीन रीती रिवाजों का भारत के निर्माण में भूमिका के ऊपर विषय रखा साथ ही वर्तमान में समाज कैसे चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्र को मजबूती प्रदान कर सकता है इस सन्दर्भ पर भी बात करी।
कार्यक्रम में श्री खुशीलाल जी राठौर ने रेंगा कोरकू जी के जीवन पर प्रकाश सींडाला।
जनजाति विकास मंच की भूमिका पर मंच के जिला संयोजक श्री पवन जी भावसार ने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम का संचालन श्री हितेंद्र जी कचवाहे ने करा,कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गीत वंदे मातरम से हुआ। चाणक्य न्यूज़ संवादाता गणेश जयसवाल कन्नौद देवास
