सांसद की गाड़ी के सामने आ गए एबीवीपी कार्यकर्ता कालेज मे विज्ञान संकाय हो चालू नही तो होगा कड़ा विरोध
सांसद की गाड़ी के सामने आ गए एबीवीपी कार्यकर्ता कालेज मे विज्ञान संकाय हो चालू नही तो होगा कड़ा विरोध
सीहोर जिले के इछावर में करीब 35 करोड़ 60 लाख से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव के सामने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने शासकीय कॉलेज में विज्ञान संकाय की पढ़ाई शुरू नहीं होने को लेकर जमकर नारेबाजी की वही सांसद को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं को सांसद के वाहन के सामने से अलग करने पुलिस को भी मशक्कत करना पड़ी।
सांसद भार्गव व सीएम के पुत्र कार्तिकेयसिंह सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौटते समय स्कूल गेट के सामने सांसद के वाहन के सामने आकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी प्रारंभ कर दी।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि साल 1980 में इछावर में शासकीय कॉलेज की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक विज्ञान संकाय की पढ़़ाई शुरू नहीं हुई है। यदि किसी विद्यार्थी को विज्ञान विषय की पढ़ाई करना है तो सीहोर, भोपाल या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। इससे एक तो परेशानी उठाकर घर छोडऩा पड़ता है। वही दूसरा अतिरिक्त पैसे अलग बर्बाद करना पड़ते हैं।
वही कुछ दिन पहले इछावर में सांसद रमाकांत भार्गव की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें मीडिया के सवालों को भी डालते नजर आए सांसद।