जैसीनगर एक शिक्षक जो गांव-गांव रक्तदान करने की जगा रहा अलख़
जैसीनगर विकासखंड के ओरिया गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक सौमित्र पांडे… जो रक्तदान के माध्यम से कई लोगों का जीवन बचा चुके हैं, और अब गांव -गांव जाकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं और “जीवन एक अवसर समिति”बनाकर जिला चिकित्सालय के सहयोग से गांव -गांव में रक्तदान शिविरो का भी आयोजन कर रहे है!
बता दें कि शिक्षक सौमित्र पांडे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए पहले से ही रक्त दान करते आ रहे हैं जब उन्हें लगा कि थैलेसीमिया सहित कई घटनाओं में लोगों को खून की आवश्यकता पड़ती है क्यों ना इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक किया जाए इसके बाद उन्होंने “जीवन एक अवसर समिति” का गठन किया जिसमें कई युवाओ को शामिल किया और जिला अस्पताल के सहयोग से अब गांव- गांव में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जा रहा है वही रविवार को भी जैसीनगर ओरिया गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें 25 युवाओं ने रक्तदान किया,
जीवन एक अवसर समिति के सदस्य गोपाल नामदेव 26 बार रक्तदान कर चुके हैं इसी तरह सागोनी पुरैना के विक्रम सिंह 33 बार रक्तदान कर चुके हैं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती आपका रक्त किसी का जीवन बचा सकता है इसलिए रक्तदान अवश्य करें