महोबा-कस्बे के राधारानी पैलेश में मनाई गई बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जयंती
कस्बा कबरई में भी डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से राधा रानी पैलेस में केक काटकर उनका जन्म दिन मनाया गया।
माननीय राधा रानी पैलेस के ऑनर श्री के.एल. दिनकर जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम रखा गया।
संरक्षक के रूप में धीरेंद्र राजपूत जी, वरदानी वर्मा, मोहनलाल वर्मा, रविचंद्र वर्मा, आकाश वर्मा, नागेंद्र वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, सुखलाल चौधरी, नवधेश वर्मा, कालूराम प्रधान जी, राजाराम वर्मा, लल्लू साहू ऊर्फ श्रवण साहू, नारायण साहू ,रामकिशोर वर्मा, और बहुत से साथी मौके पर मौजूद रहे। तथा कस्बा वासी और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत से लोग बाबा साहब की जयंती मनाने के लिए उपस्थित हुए । और डा.बाबा साहब का माल्यार्पण करने के बाद होने वाले कार्यक्रम का भी लुफ्त उठाया,कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत सी महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।
इस मौके पर सभी सम्मानित लोगों ने अपने अपने विचारों को रखा और बाबा साहब के आदर्शों को अमल करने को कहा। आज हम लोग बाबा साहब के लिखे हुए उस संविधान की बदौलत पूरा देश और कानून चल रहा है ।
इस महापुरुष डा.बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन करते हैं।
इस मौके पर आसपास के सभी कस्बे और क्षेत्र से आने वाले लोगों और बच्चों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।
तथा समय से कार्यक्रम भी रखा गया।
मौके पर रिंकी वर्मा, शिवानी वर्मा, संगीता वर्मा, निकिता वर्मा, रोशनी वर्मा ,पिंकी वर्मा ,लक्ष्मी वर्मा ,रानी वर्मा, और कंचन वर्मा और बहुत सी महिलाएं और बच्चे मौके से मौजूद रहे।
देवीदीन वर्मा
जिला संवाददाता महोबा